Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 31, 2022 | 4:36 PM
674
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तुर्कीपट्टी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ने में कामयाब हुई है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर धुनवलिया मोड़ एनएच-28 के पास एक अभियुक्त कन्हैया सिंह पुत्र राम सजीवन सिंह निवासी पकड़ी दास थाना हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम योगा बिना नम्बर की जिसका चेचिस नं0- ME4JC589EET146019 व इंजन नम्बर JC58ET3333055 बरामद कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जुटी हुई है ।
मिली जानकारी के मुताबिक जरिए मुखबिर सूचना मिली की चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक चोर अभी अभी राष्ट्रीय राज मार्ग के रास्ते बिहार के तरफ जाने वाला है,सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी , निरीक्षक मधुरियां चौकी प्रभारी धनन्जय राय,हे0का0 मोहम्मद जाहिद खान,का0 ऋषि पटेल का0 अजय कुमार चौधरी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर गडाबंदी कर शातिर मोटरसाइकिल चोर को एक मोटरसाइकिल के साथ दबोचने में कामयाबी पाई ।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी