Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 19, 2022 | 8:09 PM
441
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर पडरौना के नेतृत्व में थाना तुर्कपट्टी की पुलिस द्वारा सात गोवंश राशि पशु बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर आज शाम को ग्राम सरिसवा के पाठ से पिकअप संख्या यूपी 57 एटी 6349 पर लदी सात गोवंश पशु बरामद किया। जिसमें पांच गाय व 2 बछड़ा शामिल हैं। वही मौके से आरोपी पिकअप चालक फिरदौस पुत्र साबिर ग्राम सरिसवा थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, व आबिद उर्फ मस्तान पुत्र महमूद ग्राम सरिसवा थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर पिकअप छोड़ फरार हो गए ।पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेते हुए थाने ले आयी।तथा उपरोक्त आरोपी गण के विरुद्ध स्थानीय थाने में मु0अ0सं0 27/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाठक,उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव,हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल कुश कुमार,कांस्टेबल विनोद कुमार यादव,कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबल संजय कुमार यादव,कांस्टेबल सुधीर कुमार,कांस्टेबल राहुल प्रसाद,संतोष चौहान ,संदीप यादव सामिल रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी