कुशीनगर। पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत तुर्कपट्टी पुलिस ने अवैध शराब शराब बनाने के उपकरण समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के तुर्कपट्टी थाने का है बीते दिन पैदल गस्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर कि सपही टड़वा (भरवा टोली) के पास स्थित जद्दू राजभर की झोपड़ी के सामने एक व्यक्ति के द्वारा भट्टी जलाकर अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो शराब व शराब बनाने का उपकरण पकड़ा जा सकता है। मुखबीर की सूचना एक बारगी दबीश देकर भट्ठी जला रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों से बारी-बारी नाम पता पूछा एक महिला जो मौके से भागने में सफल हो गई। मौके पर जल रही भट्टी को बुझा कर उस पर तीन पतीली और नल की को हटाया गया तथा मौके पर 10-10 ली0 के तीन जरिकेन भरे व एक जरिकेन जिसमें करीब 02 ली कच्ची शराब है। करीब 01 किलो यूरिया व 01 किलो नौसादर पड़ी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जद्दू राजभर पुत्र बंशी राजभर साकिन सपहीं टड़वा भरवा टोली और धनेश राजभर पुत्र जद्दू राजभर साकिन सपही टड़वा भरवा टोली थाना तुर्कपट्टी के रूप में हुई है जबकि एक महिला जो मौके से फरार हो गयी थी उसकी पहचान गोबदा देवी पत्नी जद्दू राजभर साकिन सपही टड़वा भरवा टोली थाना तुर्कपट्टी के रूप में हुई है.
इस कारवाही की दौरान एसओ अनिल कुमार सिंह, उ0नि0 अभिषेक सिंह, उ0नि0 श्रीप्रकाश सरोज और उ0नि0 तपनरायण राम समेत अन्य कर्मी सम्लित रहे.
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…