Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 13, 2024 | 7:05 PM
495
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी ।क्राइम अल्पीकरण दिखाने के नाम पर तुर्कपट्टी पुलिस घटनाओं का खुलासा करना तो दूर मुकदमा ही नहीं दर्ज कर रही है ऐसे में न्याय की आशा में पीड़ित सीधे पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुँचकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगा रहे हैं।
इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ व गुरवलिया गाँव की सीमा पर घर बनाकर निवास करने वाले रामराज यादव ने गुरुवार को पुलिस कप्तान को तहरीर सौंप न्याय दिलाने की माँग की है।पुलिस कप्तान को सौंपे प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने लिखा है कि बीते सोमवार को जब वह अपनी पत्नी के साथ घास काटने गया था तब दिनदहाड़े करीब 10 बजे अज्ञात चोरों का एक दल घर में घुस गया तथा बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे चाँदी के दो हँसुली, गोड़हरा,हाथ की पहुँचीची,पाजेब,दो पायल,लाकेट,चाँदी का कर्णफूल, सोने की खील व पाँच हजार रुपये चुरा ले गया।मैंने पुलिस को सूचना दी तो बरवाराजापाकड़ बूथ पर तैनात सिपाहियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन स्थानीय थाने पर तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस कप्तान के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुतकर मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी गये सामान को बरामद करने की गुहार लगायी।इस सम्बन्ध में एसपी सन्तोष कुमार मिश्र ने एसओ तुर्कपट्टी को मामले में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट माँगी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी पड़रौना