Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 22, 2024 | 2:08 PM
2907
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय मन्दिर के पीछे पोखरी के किनारे एक महिला का शव शव मिला है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। घटना के विषय में तरह तरह की चर्चाओं की बजार गर्म हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका पिंकी का उम्र 36 वर्ष है,इसका विवाह 21 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के विजयपुर उत्तर पट्टी निवासी संजय सिंह से हुआ था जिनसे मृतका के दो बेटे हैं।करीब पंद्रह वर्ष पूर्व पति-पत्नी में पारिवारिक कलह के चलते पिंकी बिगत बारह वर्ष से अपने मायके तुर्कपट्टी थाना के ही गांव क़ुरमौटा में रहती है ।
इस सम्बंध में सीओ अभिषेक कुमार ने इस संवाददाता से बताया है कि फॉरेंसिक टीम मौके पर आ चुकी है, वह अपना कार्य कर रही है।पुलिस भी जांच कर आगे की कार्यवाही बढ़ा रही है।वही थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अनिल सिंह ने बताया है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार तुर्कपट्टी