News Addaa WhatsApp Group link Banner

संविदाकर्मियों की मुस्तैदी से मिल रही निर्बाध आपूर्ति

सुनील नीलम

Reported By:
Published on: Jun 19, 2024 | 7:00 PM
321 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

संविदाकर्मियों की मुस्तैदी से मिल रही निर्बाध आपूर्ति
News Addaa WhatsApp Group Link

तुरकपट्टी। गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र का मामला जर्जर तार व पुराने पोल से हो रही आपूर्ति के दौरान करना पड़ता है फाल्ट का सामना – अल्प समय में फाल्ट को ठीक करते हैं विद्युतकर्मी भीषण गर्मी व हीटवेव से विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए विद्युत उपकेंद्र गुरवलिया पर तैनात बिजली कर्मचारी दिन रात मेहनत कर बिजली आपूर्ति को बहाल रखने के लिए पूरी तन्मयता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

आज की हॉट खबर- फरारी खत्म! गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार का इनामी अपराधी...

उक्त उपकेंद्र के सभी कर्मचारी भीषण गर्मी में अपने को तपाकर आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह का कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उपकेंद्र पर गर्मी बढ़ने की वजह से अत्यधिक लोड होने के चलते पुराने जर्जर तार व टांसफार्मर में बार-बार फाल्ट होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए उपकेंद्र के एसडीओ चंदन सिंह व अवर अभियंता योगेश गुप्ता अपने कर्मचारियों के साथ भीषण गर्मी में भी फाल्ट को ढूंढ़ने और उसको तत्काल ठीक कराने का काम कराते नजर आ रहे हैं।

बताते चलें कि गुरवलिया विद्युत उपकेंद्र की सप्लाई बरवाराजापाकड़ से होती है। पुराने जर्जर तार पोल के सहारे आपूर्ति की जाती है जिससे आये दिन 11 हजार या 33 हजार वोल्ट का जम्फर कटता रहता है। अधिकारी व कर्मचारी पेट्रोलिंग करने व फाल्ट टीक कराने के लिए लगातार काम करते हैं। विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के बाद उपभोक्ताओं की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हुआ है।

लोड बढ़ा है तो भीषण गर्मी से निजात दिलाने में अवर अभियंता के नेतृत्व में तैनात संविदाकर्मी राजीव कुमार सिंह, अभिषेक शाही, प्रमोद, राजू, हरेंद्र, सूरज, रामेश्वर के अथक प्रयास से कम समय में फाल्ट को ठीक कर उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति निर्बाध गति से हो रही है। जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी व हीटवेव से बचने में काफी राहत मिल रही है।

Topics: तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking