News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP: आशिक मिजाज दारोगा करता था एकतरफा प्यार, लड़की ने इजहार से किया इंकार तो लगा दी मुकदमों की बौछार! पढ़े पुरी खबर

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 21, 2021 | 5:30 PM
1101 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP: आशिक मिजाज दारोगा करता था एकतरफा प्यार, लड़की ने इजहार से किया इंकार तो लगा दी मुकदमों की बौछार! पढ़े पुरी खबर
News Addaa WhatsApp Group Link

बस्ती | आशिक मिजाज दारोगा दीपक सिंह का जबरन प्यार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद एडीजी अखिल कुमार जांच के लिए शनिवार को पोखर भिटवा गांव पहुंचे. घटना की जांच करने के बाद पीड़िता के परिवार पर मुकदमों की बौछार करने वाले दारोगा दीपक सिंह को एडीजी ने सस्पेंड कर दिया है. दारोगा का साथ देने वाले कोतावल रामपाल यादव को भी निलंबित कर दिया गया है.

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

अश्लील मैसेज भेजता था आशिक मिजाज दारोगा

बस्ती जिले में पुलिस का एक और कारनामा आज कल सुर्खियों में बना हुआ है. पहले जिले के अधिकारियों ने दरोगा को क्लीन चिट दे दी, लेकिन पीड़िता ने न्याय के लिए राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया, और वहां पर इंसाफ के लिए फरियाद की. उसने दारोगा दीपक सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पीड़िता ने दारोगा पर अश्लील मैसेज और काल करके प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
एक साल में दर्ज किया 8 मुकदमा
पीड़िता का आरोप है कि उसने जब दारोगा से बात करने से इंकार कर दिया और उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया तो आशिक मिजाज दारोगा ने उसके परिजनों पर मुकदमों का बौछार कर दिया. एक साल के अंदर 8 मुकदमे पीड़ित और उस के परिवार पर दर्ज हुए. जिसकी वजह से पीड़ित और उसके घर की तीन लड़कियों की शादी भी टूट गई.पीड़ित की गुहार का शासन ने अब संज्ञान लिया है. मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. एडीजी, आईजी, कमिश्नर और डीएम को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. ये कमेटी मामले की जांच कर शासन को रिपोर्ट देगी.

लॉक डाउन में शुरू हुई दारोगा की प्यार की कहानी!

मामला लॉक डाउन में एक साल पहले शुरू हुआ. मास्क चेक करने के नाम पर आरोपी दारोगा दीपक सिंह ने सदर कोतवाली के सोनुपार चौकी पर पीड़ित काजल सिंह को रोका. उसके बाद जबरन उसका नंबर ले लिया.इसके बाद उसने व्हाट्सअप (WhatsApp Messenger) से मैसेज में शायरी भेजना शुरू किया. इसके बाद कॉल करने लगा. लड़की ने इसके बाद अपने परिजनों से दरोगा की सारी करतूतों को बताया. जिसके बाद लड़की ने दरोगा दीपक सिंह का नंबर ब्लॉक कर दिया. जिससे दारोगा का पारा चढ़ गया और दूसरे नंबर से कॉल करने लगा.

मामले में प्रशासन ने की कार्यवाही

  • पीड़िता की तहरीर पर 14 पुलिस और राजस्व कर्मियों पर मुकदमा दर्ज।
  • आरोपी दरोगा दीपक सिंह पर मुक़दम दर्ज।
  • शहर कोतवाल रामपाल यादव पर मुकदमा दर्ज।
  • उप निरीक्षक राजन सिंह पर मुकदमा दर्ज।
  • आरक्षी संजय,दीक्षा, नीलम,शीला,आलोक,पवन,अवधेश पर मुकदमा दर्ज।
  • लेखपाल शालिनी और कानूनगो सतीश पर मुकदमा दर्ज।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking