Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 27, 2020 | 10:17 AM
616
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
लखनऊ | मौसम में हो रहे बदलाव के साथ सब्जियों (Vegetables) के भी दाम (Price) भी आसमान छूने लगे हैं. सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी के किचन के बजट को बिगाड़ दिया है. इनदिनों चाहे आलू हो या प्याज या फिर कोई हरी सब्जी, सभी की कीमतों में बड़ा इजाफा हो गया है. जिसके चलते लोगों को अब इन सब्जियों को खाने का इरादा छोड़ना पड़ रहा है.
राजधानी लखनऊ की बाजारों में सोमवार को आलू 60 रुपये किलो, प्याज 80 रुपये, टमाटर 60 रुपए , बैगन 40 रुपए, शिमला मिर्च 120 रुपए, परवल 80 रुपये, मटर 140 रुपये, भिंडी 50 रुपए, तोरई 40 रुपये, पालक 40 रुपये, करेला 60 रुपये और अरबी 50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिकी. जबकि गोभी जैसी सब्जियां 30 रुपये प्रति पीस की दर से मिल रही है. ऐसे में आलू हो या प्याज या फिर हर रोज खाई जा सकने वाली हरी सब्जियां, बढ़ी कीमतों से आम आदमी के सामने बडा संकट खड़ा हो गया है.