News Addaa WhatsApp Group link Banner

UP: लखनऊ में जहरीली हुई हवा, AQI 314 के खतरनाक स्तर पर! जानें अन्य जिलों का हाल!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 26, 2020 | 10:13 AM
674 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

UP: लखनऊ में जहरीली हुई हवा, AQI 314 के खतरनाक स्तर पर! जानें अन्य जिलों का हाल!
News Addaa WhatsApp Group Link

तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को हवा की गुणवत्ता नारंगी से लाल निशान पर पहुंचने के साथ बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। एक दिन पहले यहां की हवा खराब की श्रेणी में थी। रविवार को प्रदूषित शहरों की सूची में लखनऊ 24वें स्थान पर रहा। इसी के साथ प्रदेश के लगभग दर्जभर शहरों में भी हवा भी लाल निशान पर पहुंच गई है।

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड की मानीटरिंग में लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शनिवार की तुलना में 50 प्वाइंट की वृद्धि हुई है। शनिवार को एक्यूआई 264 माइक्रोग्राम थी जो रविवार को बढ़कर 314 हो गई। उधर ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंचने से महज आठ प्वाइंट पीछे है। एक्यूआई 392 माइक्रोग्राम रिकार्ड की गई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहर आगरा (309), बागपत (369), बुलंदशहर (346), गाजियाबाद (379), हापुड़ (331), मेरठ (363), मुरादाबाद (363), नोएडा (362) में प्रदूषण लाल निशान पर पहुंच गया है। यहां की हवा बहुत खराब श्रेणी में होने से सांस के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking