Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 4, 2021 | 6:41 PM
716
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण सत्र 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार 4 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी इन चार फोन नंबरों 0522-4047658, 9628372929, 0522-4150500 और 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं।
व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर अपना फार्म भर सकता है। ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणी ई-फार्म तथा विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन पंजीयन से संबंधित जानकारी के लिए 0522-4047658, 9628372929, 0522-4150500, 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग