उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भारी मतों से मथुरा विधानसभा सीट से विधायकी तो जीत ली, लेकिन इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली. वह दूसरी बार विधायक बने, हालांकि मंत्री पद नहीं मिला. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं कि वह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष बनने वाले हैं. इसी बीच रविवार को सोशल मीडिया बधाइयों से भर गया. सैकड़ों लोग श्रीकांत शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के लिए बधाई देने लगे. इनमें बीजेपी विधायक भी शामिल थे.
वायरल हो गए बधाइयों के पोस्ट
जब शुभकामनाओं के पोस्ट वायरल हुए तो अचानक हलचल तेज हो गई, क्योंकि पार्टी की तरफ से ऐसी किसी बात की घोषणा नहीं हुई. न ही इस बात की चर्चा आधिकारिक तौर पर की गई. रविवार की सुबह से शाम तक श्रीकांत शर्मा को लेकर पोस्ट आते रहे और लोगों का शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा.
खुद डिलीट करने लगे फेसबुक पोस्ट: जब पोस्ट वायरल होते-होते संगठन के पास पहुंची तो ऐसी कोई जानकारी जारी किए जाने की खबर को नकार दिया गया. इसके बाद फटाफट बीजेपी विधायक खुद ही अपने पोस्ट डिलीट करने लगे. हालांकि, अब फिर से श्रीकांत शर्मा का नाम प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर सुर्खियों में आने लगा.
मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी : गौरतलब है कि ऊर्जा विभाग में कई सुधार करने वाले पूर्व एनर्जी मिनिस्टर श्रीकांत शर्मा को कैबिनेट में जगह नहीं मिली. इसके बाद से अटकलें तेज हो गईं कि उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. ये चर्चाएं अभी भी जोरों पर हैं. मालूम हो, स्वतंत्र देव सिंह जबसे कैबिनेट मंत्री बने हैं, तबसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के नाम तय होने के समय ही प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी तय कर लिया गया था. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है.
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर की पुलिस व्यवस्था इन दिनों एक नए तेवर और नई कार्यसंस्कृति…