News Addaa WhatsApp Group

UP: घर-घर जाकर बुखार के लक्षण की जांच करेंगे स्वास्थ्यकर्मी, वैक्सीन न लेने वालों की बनेगी सूची!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Sep 2, 2021  |  10:23 AM

649 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
UP: घर-घर जाकर बुखार के लक्षण की जांच करेंगे स्वास्थ्यकर्मी, वैक्सीन न लेने वालों की बनेगी सूची!

महाराष्ट्र और केरल समेत कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों से सतर्क उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 7 सितंबर से दस दिवसीय विशेष सर्विलांस अभियान चलाने का फैसला किया है जिसके तहत घर-घर जाकर बुखार और कोरोना टीकाकरण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक में कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाए। लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाए।

आज की हॉट खबर- गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने...

उन्होंने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की संभावना है। कई जिलों में लोग वायरल बुखार से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में सर्विलांस को और बेहतर किए जाने की जरूरत है। आगामी 7 से 16 सितंबर तक प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम आयोजित हो। स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित/कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न ली हो, उनकी सूची बनाई जाए। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस संबंध में सर्विलांस कर्मियों का विधिवत प्रशिक्षण भी कराया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है। टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष पायदान पर है। केवल अगस्त महीने में 2 करोड़ 47 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया। विगत 24 घंटे में 15 लाख 64 हजार 168 लोगों ने वैक्सीन का सुरक्षा कवर लिया। इस तरह अब तक प्रदेश में अब तक 7,25,27,053 टेस्ट हो चुके हैं। इसी प्रकार, 31 अगस्त तक 7.31 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 6.14 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है। इस महत्वपूर्ण कार्य को और तेज किए जाने के प्रयास हों।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 27 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं। विगत 24 घंटों में हुई दो लाख आठ हजार 1०6 सैम्पल की टेस्टिंग में 64 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। शेष में कुल मात्र 19 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 20 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 250 है। प्रदेश की कोविड रिकवरी दर 98.6 है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जाए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम जिले में कैम्प कर रही है, स्थानीय जरूरत के अनुसार चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराएं। लोगों को समय पर सही जानकारी मिले, इसके लिए मीडिया का सहयोग लिया जाना चाहिए। सरकारी अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ाई जाए। दवाओं और अन्य जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

संबंधित खबरें
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति
एसपी जीआरपी गोरखपुर की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति

गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…

तीन माह से वेतन न मिलने पर स्वास्थ्य संविदाकर्मी आक्रोशित, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
तीन माह से वेतन न मिलने पर स्वास्थ्य संविदाकर्मी आक्रोशित, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर में विगत जुलाई, अगस्त एवं सितंबर से लंबित मानदेय एवं परफॉर्मेंस…

एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण
एक लाख रुपए का इनामिया मन्नू शाह कोर्ट में किया समर्पण

कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking