News Addaa WhatsApp Group link Banner

गुरूवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लखनऊ में हुआ शुभारम्भ

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Jul 22, 2021 | 6:05 PM
710 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

गुरूवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लखनऊ में हुआ शुभारम्भ
News Addaa WhatsApp Group Link
  • जनपद कुशीनगर के पचीस बच्चों को मिला प्रमाण पत्र

कुशीनगर । कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित ऐसे बच्चों जिनके माता पिता में से कोई एक या फिर दोनों माता-पिता कि मृत्यु हो गई है। अथवा संकटग्रस्त बच्चों को आर्थिक सहायोग प्राप्त करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने 22 जुलाई को लखनऊ में ‘‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ का शुभारम्भ मध्यान्ह 12ः00 बजे लोकभवन में किया। जनपद में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कोलक्टरेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जनपद के 25 प्रभावित बच्चों को आर्थिक सहयोग की धनराशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

 उन्होंने बताया कि ऐसे 25 बच्चों को 4000 रूपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेंगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता के स्वकृति पत्र कोलक्टरेट सभागार में राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह, लाल बाबू वाल्मीकि, श्रम के प्रतिनिधि श्रीराम जी, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर  राज्यमंत्री  राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री की छोटे बच्चों के प्रति संवेदनशीलता की चर्चा की। मुसहर समाज के विकास के प्रति मुख्यमंत्री जी के प्रयास, जलजनित बीमारी इंसेफेलाइटिस के प्रति सी एम की संवेदना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभा को राज्यमंत्री लाल बाबू वाल्मीकि ने भी संबोधित किया तथा उक्त योजना के प्रति सी एम की संवेदना की उन्होंने चर्चा की।

जिलाधिकारी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड की दूसरी लहर में कुछ लोगो को अपने निकटतम परिवार जनों को खोना पड़ा है। सरकार उनके प्रति संवेदनशील है । इस योजना से कोविड अनाथ बच्चों को 4000 की राशि देखभाल के लिए दी जाएगी। इनके दुःख की प्रतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन इस धनराशि से कुछ मदद हो जायेगी। सारी स्थिति को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिन्हा, श्रीमती कल्पना, अंजलि पांडेय आदि मौजूद रहे।

Topics: कप्तानगंज

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking