खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। स्वास्थ्य विभाग के वैक्शीनेटर लगातार कोरोना बीमारी के समूल खात्मे के लिए टीकाकरण अभियान में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को खड्डा स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएचसी खड्डा, शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ 10 स्थानों पर सेंटर बनाकर टीकाकरण किया गया।
शुक्रवार को कोविड़-19 संक्रमण रोकने के लिए क्षेत्र के सिसवां गोपाल, बुढवा जंगल, रामपुर गोनहा, बुलहवा, हनुमानगंज, सालिकपुर, बनवारीछपरा, उधोछपरा सहित श्रीगांधी इण्टर कालेज खड्डा व पीएचसी खड्डा पर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बिमलेन्दू भूषण ने बताया कि कुल 2510 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान टीकाकरण अभियान में रिंकी रानी, कविता, श्वेता, सरोज गुप्ता, पूनम पटेल, भगमानी देवी, पूनम जायसवाल, प्रेमा मिश्रा, डोली, शालू, शोभा, ममता गिरी, बबलू उर्फ बालेश्वर कुशवाहा, एस.के तिवारी आदि केन्द्रो पर टीकाकरण अभियान में देर शाम तक जुटे रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…