सलेमगढ़/कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र के सेवरही विकासखंड अंतर्गत आने वाला विद्यालय जो शिक्षा के साथ ही अपने नेक समाजिक कार्यों को लेकर हमेशा अभिभावकों व आम लोगों में चर्चित बी आर एम स्कूल सलेमगढ़ कुशीनगर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपने प्रांगण में बारह अक्टूबर दिन शनिवार को शाम छः बजे विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन करके विजयदशमी पर्व को यादगार बनाने के लिए अपनी रूप रेखा की तैयारी कर लिया है।
उक्त जानकारी विधालय के प्रबंधक (अवकाश प्राप्त शिक्षक) सुरेश प्रसाद मिश्र ने देते हुए मीडिया को बताया की विद्वान पंडित के मंत्रौ की धारा प्रवाह में रावण दहन और मां दुर्गा के सभी रूपों का सजीव प्रस्तुति विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा करने का पुरा प्रयास है। जिसमें आप सभी सम्मानित शुभ चिंतकों को सपरिवार सादर आमन्त्रित किया गया हैं की आप आए और आयोजित कार्यक्रम को देख कर बुराई पर अच्छाई का पर्व विजयादशमी मनाए। विद्यालय में सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। कार्यक्रम की अनुमति उप जिलाधिकारी के द्वारा विद्यालय परिवार को प्राप्त हो गई है।
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…