अहिरौली बाजार/कुशीनगर।सुकरौली विकास खण्ड क्षेत्र के अहिरौली बाजार में स्थित जीएस वर्ड स्कूल और सेन्दुआर में स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल सेन्दुआर का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय के बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना, स्वागत गान,देश भक्तिगीत,नाटक आदि की प्रस्तुतियां करके खूब वाहवाही लूटी। समारोह के दौरान बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों का मनमोह लिया।
समारोह में जीएस वर्ड स्कूल के उप प्रबंधक एयरमैन गिरजेश सिंह एवं प्रबंधक प्रतिनिधि गंगेश सिंह अभिभावकों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत, अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राहुल कुमार पाण्डेय ने किया।इस मौके पर जीएस वर्ड के संचालक गंगेश सिंह ने आएं हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिक समारोह का आयोजन जीवन भर संजोने के लिए खूबसूरत यादों और सीखों से भरे एक और वर्ष के सफल समापन के उपलक्ष्य में किया जाता है। वही नव ज्योति पब्लिक स्कूल सेन्दुआर काटा के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि उमाशंकर त्रिपाठी,व हाटा के पूर्व विधायक पवन केडिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को निखारने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार का बीजारोपण शिक्षक करता है।जिसका सीधा प्रभाव हमारी अगली पीढ़ी पर पड़ता है।विद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय शर्मा ने आएं हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिवदयाल ने किया।
इस दौरान ओमवीर सिंह,संजय मोदनवाल,नव ज्योति पब्लिक स्कूल के चेयरमैन हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,प्रधानाचार्या सुप्रिया शर्मा पत्रकार ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय, अविनाश सिंह सहित अन्य शिक्षक-अभिभावक और बडी संख्या में बच्चे मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…