खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विधानसभा के दियारा वासियों को कृषि एवं आवागमन की सुविधा की मजबूती के लिए विधायक विवेकानंद के प्रयास से रोहुआ नाले पर पीपा पुल लगाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया। इसके निर्माण के बाद लोगों को एक ओर जहां आवागमन सुलभ होगा वहीं हजारों एकड़ खेती किसानी करने वाले किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।
खड्डा विकास खण्ड के गण्डक नदी के दोनों ओर काफी संख्या में एक बड़ी आबादी के आवागमन एवं किसानों को खेती-बाड़ी कार्य में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए विधायक विवेकानंद पाण्डेय लगातार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष दियारा वासियों की समस्याओं से अवगत कराने सहित उच्च स्तर पर कारदायी संस्थानों पर पहल की जा रही थी, जिसका परिणाम हुआ कि सालिकपुर के समीप रोहुआ नाले पर गण्डक नदी क्षेत्र में पीपा पुल लगाने के क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 34.36 लाख रूपए लागत से बनने वाले पांटून सेतु निर्माण परियोजना कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पीपा पुल लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। यह पुल क्षेत्र के लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगा और विकास के नए अवसर का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री सहित सांसद विजय कुमार दुबे का आभार जताया है। इसकी जानकारी मिलने सालिकपुर, महदेवा गांव सहित नदी पार बसे किसानों एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…