खड्डा, कुशीनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा शनिवार को सांसद खेल महोत्सव अन्तर्गत विधायक खेल स्पर्धा में खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल खिलाड़ियों को मेड़ल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
खड्डा विकास खण्ड के सौहरौना के जंगी टोला स्थित खेल स्टेडियम में शनिवार को विभिन्न क्रिकेट, फुटबॉल, दौड़, बैडमिंटन सहित अन्य स्पर्धाओं के बीच खेल कराए गए। मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सब जूनियर, जूनियर सहित अन्य विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्य रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने एवं प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की है जिससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुनील प्रजापति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषिकेश यादव सहित शिक्षक गण, खेल रेफरी सहित महिला एवं पुरुष खिलाड़ी मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…