Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jul 3, 2025 | 7:03 PM
67
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी/ कुशीनगर। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज करने के विरोध में शिक्षकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय को मर्ज करने से ग्रामीण क्षेत्र के नौनिहालों की शिक्षा प्रभावित होगी।
गुरूवार को तमकुही व सेवरही विकास खंड के शिक्षकों ने तमकुहीराज विधायक के कैंप कार्यालय पहुंचकर विधायक असीम कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ तमकुही अध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि संगठन के प्रांतीय नेतृत्व ने निर्देश पर स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। श्री यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा के लिए यह काला कानून है इसे वापस लिया जाय।जब तक विद्यालय का मर्जर वापस नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। प्राशिसं सेवरही अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालयों को मर्ज करना शिक्षकों व छात्रों के लिए घातक साबित होगा।
इस अवसर पर देवेन्द्र ओझा, सुमंत मिश्र, अंजनी सिंह, ऐजूल हक मिनहाज अहमद सिद्दिकी, अजय शर्मा, अनिल सिंह, राजू सिंह,कृपाशंकर चौधरी, संतोष राय, अजय कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार गोड़, पंकज गोड़, आलोक पटेल, गुलशन कुमार, उमाशंकर यादव, धीरज बर्नवाल,बिरगू किशोर सिंह, बिहारी यादव, विनोद यादव, सुनील यादव, तीर्थराज, विरेन्द्र प्रसाद,मनोज शाही, संदीप अरुण, अनिल मिश्र, आदर्श कीर्ति, संतोष पटेल, सतीश यादव, अमरेश यादव, प्रमोद कुमार, वैभव, चंद्रप्रकाश, आशीष प्रसाद, रमाशंकर चौहान, दीनानाथ राजभर, आलोक प्रसाद, बबलू यादव, पंकज राम आदि रहे।
Topics: तुर्कपट्टी