Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 2, 2022 | 6:55 PM
841
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।विकासखंड विशुनपुरा के ग्रामपंचायत मिठहा माफी गांव पहुच खंड विकास अधिकारी विशुनपुरा ने कोविड टिका लगवाने हेतू डोर टू डोर कम्पेन किया। इस दौरान जिलाधिकारी कुशीनगर व तहसीलदार पडरौना भी गांव पहुच जायजा लिए साथ ही प्रधान, कोटेदार, सफाईकर्मी, शिक्षामित्रों को टिका लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित करने का निर्देश दिया।
बुधवार दिन के लगभग 11 बजे विडिओ विशुनपुरा राजीव कुमार मिठहा माफी गांव पहुचकर डोर टू डोर कम्पेन करने के साथ ही टीकाकरण का शुभारंभ कराया।इस दौरान गांव के लगभग सौकड़ों लोगो का टीकाकरण हुआ। इस दौरान जायजा लेने गांव पहुचे जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व तहसीलदार दिनेश कुमार ने लोगो को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हल्का लेखपाल मनीष पाण्डेय,प्रधानप्रतिनिधि अशोक यादव,कोटेदारों प्रताप नरायण कुशवाहा आदि जिम्मेदार मौजूद रहे।
Topics: विशुनपुरा