Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 28, 2021 | 4:45 PM
837
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पड़रौना। तहसील क्षेत्र के विकाश खण्ड विशुनपुरा के पिपरा बुजुर्ग गांव मे बारिश का पानी कहर बनकर गरीबो के झोपडी पर टूट पडा है,झोपडी मे पानी लगने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,लोगो ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
विशुनपुरा ब्लाक के पिपरा बुजुर्ग गांव मे जल निकासी के लिए बना पुलिया को के मुह को गांव के कुछ लोगो द्वारा मछली मारने के लिए जाल लगाकर बांध दिया गया है, जिससे बारिश का पानी एकत्र होकर भयानक रुप धारण कर गरीबो की झोपडी पर कहर बरपा रही है,जल जमाव के चपेट मे आने से थाना के समीप हकीम अंसारी,कासीम अंसारी,बाबा टोला मे कई लोगो का घर प्रभावित हुआ है,जिससे उनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है,गांव के अब्दुल लतीफ, राजू,सन्नी,बबलू आदि ने जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है।
विशुनपुरा विकास खण्ड के लीलाधर छपरा गांव मे जल निकासी के लिए बनी नालियों की साफ सफाई नही होने से बारिश का पानी गांव के मुख्य मार्ग पर तलाब जैसा जलजमाव लगा हुआ है,जिससे आने जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है,गांव के गृस तिवारी, गैस तिवारी,आश्विन सिंह,वेदप्रकाश तिवारी आदि ने जिला प्रशासन से जलनिकासी व जाम पडी नालियों की साफ सफाई करवाने की मांग की है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग विशुनपुरा