News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: बारिश के पानी से गरीब पर टूटा कहर, झोपड़ियों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Aug 28, 2021 | 4:45 PM
847 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: बारिश के पानी से गरीब पर टूटा कहर, झोपड़ियों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त
News Addaa WhatsApp Group Link

मृत्युन्जय पाण्डेय/न्यूज अड्डा

पड़रौना। तहसील क्षेत्र के विकाश खण्ड विशुनपुरा के पिपरा बुजुर्ग गांव मे बारिश का पानी कहर बनकर गरीबो के झोपडी पर टूट पडा है,झोपडी मे पानी लगने से लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,लोगो ने प्रशासन से मदद की मांग की है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

विशुनपुरा ब्लाक के पिपरा बुजुर्ग गांव मे जल निकासी के लिए बना पुलिया को के मुह को गांव के कुछ लोगो द्वारा मछली मारने के लिए जाल लगाकर बांध दिया गया है, जिससे बारिश का पानी एकत्र होकर भयानक रुप धारण कर गरीबो की झोपडी पर कहर बरपा रही है,जल जमाव के चपेट मे आने से थाना के समीप हकीम अंसारी,कासीम अंसारी,बाबा टोला मे कई लोगो का घर प्रभावित हुआ है,जिससे उनका जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है,गांव के अब्दुल लतीफ, राजू,सन्नी,बबलू आदि ने जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है।

विशुनपुरा विकास खण्ड के लीलाधर छपरा गांव मे जल निकासी के लिए बनी नालियों की साफ सफाई नही होने से बारिश का पानी गांव के मुख्य मार्ग पर तलाब जैसा जलजमाव लगा हुआ है,जिससे आने जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है,गांव के गृस तिवारी, गैस तिवारी,आश्विन सिंह,वेदप्रकाश तिवारी आदि ने जिला प्रशासन से जलनिकासी व जाम पडी नालियों की साफ सफाई करवाने की मांग की है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग विशुनपुरा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking