News Addaa WhatsApp Group link Banner

विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत कुशीनगर में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Nov 25, 2024 | 5:38 PM
334 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत कुशीनगर में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link
  • रोटरी क्लब कुशीनगर एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान

कसया। विश्व धरोहर सप्ताह (19 नवंबर से 25 नवंबर 2024) के अंतर्गत सोमवार को बुद्ध महापरिनिर्वाण मुख्य मंदिर परिसर में रोटरी क्लब कुशीनगर एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...

इस प्रतियोगिता में बुद्ध इंटर कॉलेज, कुशीनगर के 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान फ़ैज रजा, द्वितीय स्थान कुमारी कुंदन गौतम एवं तृतीय स्थान कुमारी तनु सिंह ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि जागृत करना एवं धरोहर संरक्षण का संदेश फैलाना था। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व नोटबुक देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “कला और धरोहर का संरक्षण हमारी संस्कृति की पहचान को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” वहीं, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षण सहायक शादाब खान ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में रोटरी क्लब के सदस्यों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने सक्रिय सहयोग किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग कुशीनगर के संरक्षण सहायक शादाब खान, उद्यान प्रभारी वीरेंद्र प्रकाश, रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक डॉ सुनील सिंह, महेंद्र तिवारी मोनू, विशाल शर्मा, अरूण कुमार मौर्य, आनन्द जायसवाल, सरवरे आलम (छोटे), सत्येन्द्र राय, बुद्ध इंटरमीडिएट के प्रवक्ता शिवानंद दूबे, कौशल प्रजापति एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking