अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाने पर शुक्रवार की देर रात क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने थाना अहिरौली बाजार के लम्बित विवेचनाओं के विवेचकों का अर्दली रुम किया।
इस दौरान उन्होंने सभी विवेचकों से विवेचनाओं की समीक्षा कर लंबित अभियोगों के शीघ्र निस्तारण कराने का निर्देश दिए।साथ ही उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करावें, आई०जी०आर०एस० प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ित की धैर्यपूर्वक शिकायत सुनकर त्वरित जांच करके समयबद्ध रूप से न्यायोचित/विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें।अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण,महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करें ।रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिए।
साथ ही आगामी त्योहारों के अवसर पर जनपद में निकलने वाले जूलूसो,मूर्ति विसर्जन एवं अन्य कार्यक्रमों के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दूबें, उपनिरीक्षक गिरजेश कुमार, विपिन सिंह, शुभम भार्गव, संजय सिंह, अखिलेश सिंह, अतुल कुमार बिन्द, नवनीत राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…