कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज के नवनियुक्त एसडीएम योगेश्वर सिंह ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2019बैच के पीसीएस रहे योगेश्वर सिंह मूल रूप से दिल्ली निवासी हैं इसके पुर्व पडरौना में अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर कार्यरत रहे।
कप्तानगंज के पूर्व उप जिलाधिकारी ब्यास नारायण उमराव का आठ माह कार्यकाल के उपरांत स्थानान्तरण होने के बाद पहुंचे पीसीएस अधिकारी योगेश्वर सिंह ने उप जिलाधिकारी का कार्यभार परम्परा गत रूप से ग्रहण किया,उसके उपरांत उन्होंने तहसील परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किये। तदोपरांत अधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। पदभार ग्रहण करते ही नवागत उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील में आने वाले सभी फरियादियों को न्याय तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके लिए तहसील के सभी जिम्मेदारों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्त्तव्य व निष्ठा का पालन करना होगा।
इस मौके पर नवागत आगंतुक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभाकर सिंह, तहसीलदार गोपाल त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक बैजनाथ सिंह, लेखपाल मारकण्डेय गुप्ता,ओम प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष कुमार सहित तहसील के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…