गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को बंगाल में पहली वर्चुअल रैली की शुरुआत में बंगाल को पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले. शाह ने कहा कि कोरोना काल में जनसंवाद का रास्ता ढूंढा है. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का बलिदान बीजेपी के निर्माण में अहम है. सियासत में हिंसा की कोई जगह नहीं है.”
अपने संबोधन में शाह ने कहा, “बीजेपी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहती है. बीजेपी संस्कारी बंगाल बनाना चाहती है. बंगाल की जनता को पीएम मोदी का समर्थन है. 6 साल में गरीबों के बैंक अकाउंट खोले है.”
ममता बनर्जी पर निशान साधते हुए गृह मंत्री ने कहा, “ममता सरकार आयुष्मान योजना को बंगाल में लागू होने दे रही है. गरीबों को मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल रहा. केजरीवाल ने आयुष्मान योजना को स्वीकार किया लेकिन ममता सरकार ने नहीं. आयुष्मान योजना से देश के गरीबों का मुफ्त इलाज हो रहा है. हमारी सरकार 6 साल से समस्याओं का समाधान कर रही है.”
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…