Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 28, 2021 | 7:34 AM
1654
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के डीआईजी/पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह का स्थान्तरण मुख्यालय होने के बाद जिले की कमान एटीएस लखनऊ में तैनात सचिन्द्र पटेल के हाथों सौंपी गई है। उन्होंने अपना कार्यभार शनिवार को देर रात ग्रहण कर लिया ।
कहते हैं हर एक इंसान में दो-चार इंसान होते हैं यह कहावत हकीकत में तब्दील कर रहे हैं ,आईपीएस सचिन्द्र पटेल जी। आईपीएस सचिन्द्र पटेल जितना अपनी निजी जिंदगी में सरल स्वभाव के हैं उतना ही पुलिस विभाग में। सचिन्द्र की हमेशा जिद रहती है कि उनके पुलिस विभाग में सभी टीम भावना से जुड़ कर अपना योगदान दे।
सचिन्द्र पटेल वर्ष 2012 बैंच के आईपीएस ऑफिसर है। ये भदोही , फिरोजाबाद जिला में कमांडर के रूप में कुर्सी संभाल चुके है। ये जौनपुर जनपद के मछली शहर के मूल निवासी है।इन्होंने बी टेक किया हुआ है। इन्होंने कुशीनगर के पूर्व लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटीएस रहे, जिन्होंने सरकार की मंशा के साथ ही साथ सूबे के अपने मुखिया के निर्देशों पर खरा उतरते हुये एक से बढ़ कर एक सराहनीय कार्य करते हुये अपराध जगत के लोगो को नाको चना चबवाई थी। सचिन्द्र ने वर्तमान में कुशीनगर जनपद में बारह घण्टे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती पाई हैं। आईपीएस सचिन्द्र पटेल जहां भी तैनात रहे वहां उनकी कोशिश रहती है की टीम भावना से कार्य कर अपराध औऱ अपराधियों पर नकेल कायम किया जाय।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना