Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Jul 23, 2020 | 5:34 AM            
            1119
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        साइबर अपराधियों ने बुधवार को गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा की फेसबुक आईडी हैक कर उनकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेज कर रुपये की मांग की। संदेह होने पर लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ ही एडीजी जोन कार्यालय को जानकारी दी। पुलिस हरकत में आई और साइबर थाने में तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
तारामंडल क्षेत्र के रहने वाले अभिनव प्रताप के फेसबुक पर बुधवार की सुबह एडीजी जोन गोरखपुर का फ्रेंड रिक्वेस्ट पहुंचा। उन्होंने रिक्वेस्ट जैसे ही स्वीकार किया, मैसेंजर पर मैसेज आने लगे। हालचाल पूछने के बाद जालसाज ने आवश्यकता बताकर 15 हजार रुपये की मदद मांगने लगा। ऑनलाइन खाते में रकम ट्रांसफर करते हुए शाम तक वापस करने की बात कही। इतना ही नहीं, उसने अपने अकाउंट से पेटीएम के माध्यम से एक रुपये ट्रांसफर भी कर दिया। एडीजी के द्वारा रुपये मांगने पर अभिनव को संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल एसपी सिटी को सूचना देने के साथ एडीजी कार्यालय को जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई।
चौकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल भी हो चुके हैं शिकार
साइबर अपराधियों का शिकार रेलवे चौकी प्रभारी अक्षय मिश्रा और क्राइम ब्रांच में तैनात कांस्टेबल सनातन सिंह भी हो चुके हैं। जालसाज उनकी भी फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार और परिचितों से रुपये मांगने लगे। परिचितों का फोन जाने के बाद उनको इसकी जानकारी हुई। इन दोनों मामले का भी साइबर टीम जांच कर रही है।
फेसबुक आईडी हैक होने की जानकारी मिली है।साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।
दावा शेरपा, एडीजी जोन
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़