Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 7, 2021 | 6:26 PM
445
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा की उपजिलाधिकारी उपमा पाण्डेय रविवार को मतदाता बूथों पर नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए लगे कैम्पों का औचक निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में हरहाल में सभी बूथों पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने वालों को नये मतदाता के रूप में जोड़ने की हिदायत दी।
नवम्बर माह में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में जोड़ने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में एसडीएम श्रीमती उपमा पाण्डेय श्री गांधी किसान इण्टरमीडिएट कालेज खड्डा में बने विशेष कैम्प का औचक निरीक्षण किया जहां सभी बीएलओ उपस्थित मिले। एसडीएम श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि नवम्बर माह के 1 से 30 नवम्वर तक विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। महिने के 7 नवम्वर, 13 नवम्वर, 21 व 28 नवम्बर को विधानसभा के सभी बूथों पर विशेष अभियान चलाकर नये मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। इस दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बूथों पर फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं।
कहा कि लोकतंत्र में मतदान अति आवश्यक है। जागरूक युवा मतदाताओं में देश के विकास के प्रति उत्साह ही विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। इस दौरान बीएलओ सुनिता यादव, नगर पंचायत के लिपिक रमेश श्रीवास्तव सहित अन्य बीएलओ आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा