Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 6, 2020 | 12:44 PM
1628
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राकेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा आज की हॉट खबर- सर्प दंश से हुई मौत के मामले में परिजनों ने...
रामकोला/कुशीनगर | कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परवरपार निवासी गजाधर मद्धेशिया के पुत्र साधु बैजनाथ मुम्वंई मे सोनू सुद के साथ रहकर मुम्बई मे लाकडाउन के दौरान दिन-रात एक करके जरुरत मंदो कि सेवा की जिसको पूरे देश में चर्चा हुई गुरुवार को गाव पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया और
साथी सेवा समिति अहिरौली राजा के सदस्यों ने एक कार्यक्रम रख कर जिसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतोष सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र, अंगबस्त्र व डायरी पेन देकर साधु को सम्मानित किया गया बताते चले कि साधू बैजनाथ मुवंई मे लाकडाउन के चलते फसे यूपी- बिहार के फसे मजदूरो को निकालने मे सोनू सूद अभिनेता की टीम का हिस्सा रहे उन्होने पूरे लाकडाउन मे सोनू सूद के साथ मिलकर बस एवं गाड़ियो से प्रवासी मजदूरो को उनके घर भेजवाया था । अभी पिछले शनिवार को कपिल शर्मा के मेगा शो मे शामिल होकर कुशीनगर का नाम देश स्तर पर रोशन किया इनके इस उपलव्धि पर गाव पहुचने पर गाव के युवाओ ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया ।इस दौरान सोनू ने बताया कि मेरे जिंदगी का सबसे बड़ा सपना कपिल शर्मा के शो मे शामिल होकर पूरा किया साथ ही कोरोना संक्रमण काल मे बाम्बे मे फसे प्रवासी मजदूरो को उनके घर भेजवाने मे सोनू सूद का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इस.दौरान धीरज राव, मनीष यादव राजकुमार मदेशिया, जहांगीर खा, अयूब खा, रबि यादव ,शमसाद खा करम सिंह, अमित मदेशिया, अमन जायसवाल ,कमलेश पटेल ,बिशाल गुप्ता बडे ,टमाटर यादव ,
दीपक आदि मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ रामकोला