Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 27, 2021 | 5:04 PM
1369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर में अवैध रूप से संचालित चार पैथोलोजी व एक हास्पिटल को उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर कागजात न दिखा पाने पर अनियमितता पाये जाने पर सील कर दिया। प्रशासन के इस कार्यवाही से नगर मेंअवैध कारोबारियों में हडकम्प मच गया।
शनिवार को एसडीएम देश दीपक सिंह व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० एस के गुप्ता की संयुक्त टीम ने कप्तानगंज नगर के किसान चौक स्थित शिव मंदिर के सामने चल रहे अवैध रूप से एक पैथोलोजी को सील कर दिया यहां पैथोलोजी संचालक द्वारा कागजात मांगने पर उसके पास मौके पर कोई कागजात नहीं मिला जिसको दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से सील किया गया।टीम मिशन हास्पिटल के पास पहुंची। जहाँ संचालित सूर्य पैथोलॉजी भारत पैथोलॉजी व एक अन्य पैथोलॉजी को सही कागजात न मिलने पर सील कर दिया। यहां पैथोलॉजी संचालक अधिकारियों की टीम को आता देख दुकान छोड मौके से फरार हो गए। वहीं पूरी टीम रेलवे ढाला के निकट मां करमदानी हॉस्पिटल पर पहुंची और यहां हॉस्पिटल में अवैध रूप से रखे दवा और मानक विहीन हास्पिटल को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
इस बाबत एसडीएम देश दीपक सिंह ने कहा कि अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर और अस्पतालों की खैर नहीं यह अभियान अनवरत चलता रहेगा मानक विहीन पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान फर्मसिस्ट शैलेश पाण्डेय सहित सा०स्वा० केन्द्र के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज