Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 30, 2021 | 10:16 PM
798
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा राजमंदिर के धुस पर स्थित पाहि टोले के पास रविवार को कुत्तो के झुंड ने एक हिरन पर हमला कर बुरी घायल कर दिया। घायल हिरन को पशु विभाग की टीम इलाज के लिए ले जाती तब तक उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार राजमंदिर इलाके के धुस पर हिरन,नील गाय, मोर जंगली सूअर जैसे अनेकों वन्यजीव रहते है,उन्ही में से एक 4 वर्षीय नर हिरन कहीं से भटकते हुए पाहि टोले के पास घूम रहा था कि आवारा कुत्तों के झुंड के पास आ गया,जिसको कुत्तों ने हिरन को दौड़ाकर नोचने लगे जिसमें हिरन बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को कुत्तों के झुंड से बचाया और पशुपालन विभाग को सूचना दी। पशुपालन विभाग की टीम जबतक मौके पर पहुंची तब तक घायल हिरन को लेकर इलाज के लिए ले जाती तब तक उसका काफी खून निकल गया था। पशु चिकित्सालय लाते हुए हिरन की मौत हो गयी। हाइपोवाल्मीक साक से हिरन की मौत ह़ो गयी।
मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग की टीम के डॉक्टर उज्ज्वल खरवार ने बताया कि 4 साल का नर हिरन था जिसकी मौत का कारण घायल अवस्था में हिरन का खून काफी बह गया था जिससे उसकी मौत हुई हो गयी। पशु चिकित्सा की भाषा में हाइपोवाल्मीक साक कहा जाता है जिससे से हिरन की मौत हुई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज