Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 21, 2021 | 5:50 PM
776
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार साथ हमराह सभी रेसुब पोस्ट कप्तानगंज मुखबिर खास की सूचना पर सुमैया इनफार्मेशन सेन्टर से दुकान स्वामी व संचालक हामिद हुसैन पुत्र शहादत हुसैन निवासी ग्राम-धरनी छापर थाना-कुबेरस्थान,कुशीनगर उम्र 30 वर्ष को 05 अदद अग्रिम तथा 08 अदद विगत तिथियों के कुल 13 अदद ई-टिकटों सभी आइ आर सी टी सी पर्सनल यूजर आई डी से बनाई गई जिनका कुल कीमत-12290″बारह हजार दो सौ नब्बे”₹ के साथ गिरफ्तार कर मौके से अपराध कारित करने में प्रयुक्त सम्बन्धित इलेक्ट्रानिक साक्षीय उपकरण एक अदद लेनोवो लैपटॉप, एक एच पी मार्का प्रिंटर,एक माउस जब्त कर बल पोस्ट कप्तानगंज पर मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
Topics: कप्तानगंज