Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 14, 2021 | 7:25 PM
790
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । त्यौहार हमें एकता का पाठ पढ़ाता है जिसको मिल जुलकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ मनाना चाहिए जब तक व्यक्ति के अंदर सद्भावना नहीं रहेगी तब तक समाज और देश का विकास नहीं हो सकता है आज छोटी मोटी बातों पर दो पक्षो मे मार झगड़ा व दंगा हो जा रहा है जिससे समाज की बहुत बड़ी छति हो रही है इस पर हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को मिल-जुलकर बिना भेद भाव के होली त्योहार को मनाना चाहिए ।
उक्त बाते क्षेत्राधिकारी कसया पीयूष कांत राय ने ने रविवार को कप्तानगंज थाना परिसर मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा सद्भावना के साथ त्योहारो को मनाना चाहिए यहा के लोग निश्चय ही इस समाज में एक नया संदेश देने का काम करेगे त्योहार हिंदू मुस्लिम दोनों वर्गों को जोडने का काम करता है ।
आज गांव के युवा अपने विकास के बारे में नहीं सोच कर छोटे-मोटे झगड़े को हिंदू मुस्लिम का झगड़ा देकर के तुल पकड़ा देते हैं जो सरासर गलत है यह पिछड़ा क्षेत्र है साक्षरता को प्राथमिकता देनी चाहिए । जब तक हमारे समाज मे शिक्षा नही होगा तब तक समाज का विकास नही हो सकता।
प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने कहा हमे छोटे मोटे मामलो को तुल नही देना चाहिए त्योहारों को लेकर अराजक तत्व सक्रिय हो जाते है जिस पर विना ध्यान दिये समाज के विकास के लिए सोचना चाहिए समाज मे एकता व भाईचारे के साथ सदभावना होनी चाहिए । अराजक तत्वो पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी होली को लेकर प्रशासन सतर्क है अराजकता किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी । कच्ची शराब बनाने वालो की खैर नही ।
इस दौरान पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय खेतान ,सतीश यादव , बैजनाथ गुप्ता ,शालू जयसवाल, शैलेन्द्र सिंह ,विजय कनौजिया ,अवधेश साहनी, रामकृपाल निषाद , वीरेन्द्र शाही ,मनोज कनौजिया आदि ।