Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 11, 2021 | 5:57 PM
702
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर | विकास खण्ड कप्तानगंज के ग्राम खभराभार के पंचायत चुनाव का मतगणना कप्तानगंज ब्लाक परिसर में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।जिसमें मीना देवी पत्नी प्रेम सागर साहनी ने 189 वोट से विजई हुई।मतगणना को लेकर एस डी एम देश दीपक सिंह,नायब तहसीलदार राधे श्याम उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चौधरी मौजूद रहे।
मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुआ दो टेबल पर सात बुथों का मत गणना हुआ जिसमे मीना देबी पत्नी प्रेम सागर को 1633 मत मिले और ध्रुवपति देबी को 1444 मत मिले जिसके तहत मीना देबी ने ध्रुवपति देबी को 189 वोट से जीत कर गांव की प्रधान बनी।
इस दौरान निर्वाचन अधिकारी डा जयप्रकाश यादव ,खण्ड विकास अधिकारी विनय प्रकाश द्वेवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी आलमगीर अंसारी एडीओ पंचायत सुबास पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज