Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 10, 2021 | 8:36 PM
2370
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचार गांव मेंं पति पत्नी के मामले को निपटारा करने गये पुलिस कर्मीयोंं पर हमला करने वाले ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।
जानकारी हो कि दिनांक 9 अप्रैल को थाना कप्तानगंज की डायल 112 पी0आर0वी0 4487 पर इवेन्ट संख्या 3221 समय 10.19 पर सूचना मिली कि पचार गांव मे अबरार नामक व्यक्ति अपनी पत्नी को क्रूरता पूर्वक मार पीट रहा है ।
इस सूचना पर पी0आर0वी0 के कर्मचारी का अजीत प्रकाश वर्मा व हो0गा0 अऩिल मिश्रा मौके पर पहुचे जहाँ अबरार पुत्र बाबू जान निवासी पचार के द्वारा कर्मचारीगणो से अभ्रद्रता की जाने लगी। पी0आर0वी0 के कर्मचारीयो ने सूचना थाना को दी जहाँ से पुनः थाने से 02 कर्मचारी मौके पर पहुचे तब तक अबरार उपरोक्त अपने गांव के अन्य 20-25 साथियो को बुलाकर पी0आर0वी0 एवं थाने के कर्मचारीगणो से अभ्रद्रता , मारपीट व गाली गलौज की गयी।
तथा सरकारी काम मे व्यवधान डालते हुये मारपीट की गयी। पुलिसकर्मीयो द्वारा इसकी सूचना थाने पर दी गयी व अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक अपने टीम के साथ मौके पर पहुचकर अभियुक्तगणो के घर मे दबिश देकर कुल नामजद 13 अभियुकतो को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0137/2021धारा147/148/323/504/506/308/342/353/333/332/186 भादवि0 व 7 CLA ACT के तहत अबरार हुसैन पुत्र बाबू जानयासीन पुत्र रमजान,खुर्शीद उर्फ सोनू पुत्र यासीन , मु0 आरिफ पुत्र इन्ताक,हिदायतुल्लाह अन्सारी पुत्र बैतुल्लाह,अन्जुम अली पुत्र अमानत , अमजद अली पुत्र अब्दुल जब्बार,समसुद्दीन पुत्र मुसर्रफ,अली हसन पुत्र मुजफ्फर , एजाज अहमद पुत्र निसार अहमद, अख्तर पुत्र सहादत,माजिद अली पुत्र सैतुल अली , आमिर हसन पुत्र एनुल्लाह को जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाले टीम मे प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी व0उ0नि0 श्रवण कुमार यादव उ0नि0
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस