Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 16, 2020 | 8:03 PM
640
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फंदे से लटकती मिली युवक की शव,जांच में जुटी पुलिस
जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगराई खास में एक 22 वर्षीय युवक की लाश उसके घर के कमरे में छत की कुंडी से लटकी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगराई खास निवासी अजय सिंह पुत्र रामनाथ सिंह 22 वर्ष मंगलवार की रात बाहर से घर पहुंचा।
भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार की सुबह उसकी लाश कमरे में छत की कुंडी से लटकी मिली। सूचना मिलने पर एसओ मिथिलेश राय व चौकी इंचार्ज राज कुमार घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवारीजनों ने बताया कि अजय रात में नशे की हालत में घर पहुंच कर पत्नी से झगड़ा भी किया था। इस संबंध में एसओने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस