फंदे से लटकती मिली युवक की शव,जांच में जुटी पुलिस
जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गंगराई खास में एक 22 वर्षीय युवक की लाश उसके घर के कमरे में छत की कुंडी से लटकी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगराई खास निवासी अजय सिंह पुत्र रामनाथ सिंह 22 वर्ष मंगलवार की रात बाहर से घर पहुंचा।
भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार की सुबह उसकी लाश कमरे में छत की कुंडी से लटकी मिली। सूचना मिलने पर एसओ मिथिलेश राय व चौकी इंचार्ज राज कुमार घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवारीजनों ने बताया कि अजय रात में नशे की हालत में घर पहुंच कर पत्नी से झगड़ा भी किया था। इस संबंध में एसओने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…