Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 19, 2021 | 6:18 PM
560
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर ।आज कलयुग मे जनता आधुनिकता के चकाचौध मे महज फस कर रह गयी जो विनाश का कारण बन गया है चन्द पैसो के लिए मानव सम्बन्ध नाते रिश्ते व मानवता को त्याग कर पाप कर रहा है जो सरासर गलत है ऐसे मे इस माया रूपी भौजाल को त्याग कर मोक्ष पाने के लिए भगवत कथा में विशेष रूचि रखनी चाहिए ।
जिससे कल्याण सम्भव है और यह मानव रूपी शरीर पवित्र हो सके ।
उक्त बाते कप्तानगंज शुक्रवार को विकास खण्ड के बोदरवार बाजार मे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मे श्र्धालुओ को कथा का रसपान कराते हुए आचार्य मुकेश पान्डेय ने कही ।
उन्होंने कहा मानव आज अपने सतकर्म से भटक गया है जो रोज गलतिया कर रहा है जिससे नाखुश होकर प्रकृति भी हमार साथ नही दे रही है ।
माया रुपी इस संसार में हम भटक रहे हैं जिस पर अमल करते हुये भगवान मे लीन होकर सतमार्ग पर चलना होगा ।
आगे श्री कृष्ण लीला को विस्तार से कथा के माध्यम से कहाँ जिसको सुन कर सभी भक्तो ने कथा का खूब आनन्द लिया ।
इस दौरान हरीप्रसाद चौधरी श्याम धर वर्मा ओमकालेश्वर प्रवीण मन्तार शैलेश यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज