Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 11, 2021 | 8:25 PM
754
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के सीवान में भूषा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से लगभग 40 जक एकड़ गेहूँ की फसल जल कर राख हो गयी।
जानकारी के अनुसार महराजगंज के रामपुर व कुशीनगर के लक्ष्मीपुर के सीवान सट्टा हुआ है आज दोपहर रामपुर सीवान में भूषा बनाने के दौरान निकली चिंगारी ने समूचे सिवान को अपने आगोस में ले लिया। जिससे लक्ष्मीपुर के राजेन्द्र तिवारी रामरत्तन राम प्रताप राम मिलन रामासरे राम सज्जन गणेश मुखुत पारस यादव वनारसी राघव राजन शिव शंकर दीप नरायन सुरेश कुमार आदि किसानोंं का लगभग 40 एकड़ फसल जल कर राख हो गया।
इस दौरान चौकी इंचार्ज राजकुमार मौके पर मय पुलिस बल पहुंच गये। व भूषा बनाने वाली मशीन व टैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
इस मौके पर लेखपाल कमला प्रसाद चौहान ग्राम प्रधान मिठाई प्रसाद प्रतिनिधि त्रियूगी तिवारी माधव गुप्ता मौनू कन्नौजिया राजू पटेल पहुँच कर जायजा लिया ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज