Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 19, 2021 | 2:53 PM
1042
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बे के डीसीएफ चौक पर एक मारुति की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक घायल हो गए। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों का पैर फैक्चर मानते हुए मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
शुक्रवार को डीसीएफ चौक पर जयराम पुत्र मंगरु उम्र 35 वर्ष और श्रवण पुत्र भोला उम्र 30 वर्ष निवासी गण उत्तर मोहल्ला कस्बा कप्तानगंज दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मारूती कार ने युवक को ठोकर मार दिया जिससे दोनों युवक मौके पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया।
जहां डाक्टरों ने दोनों युवकों का पैर फैक्चर देखते हुए प्रथम उपचार कर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
Topics: कप्तानगंज