कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा भडसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो दिन से बंद मिलने पर इलाज कराने आए मरीजों ने जमकर प्रदर्शन किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनपी गुप्ता के आश्वासन पर प्रदर्शन को समाप्त किया।
शुक्रवार को मरीज भड़सर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने पहुंचे थे करीब 11:00 बजे तक अस्पताल पर ताला लटक रहा था जिससे आक्रोशित मरीजों ने जमकर प्रदर्शन किया और कर्मचारियों के विरुद्ध नारेबाजी की।
मरीजों का कहना था कि 2 दिन से अस्पताल बंद है।
हम लोग इलाज कराने के लिए आ रहे हैं मगर अस्पताल पर ताला लटक रहा है।
यह स्थित सदैव बनी रहती है हफ्ते में यह अस्पताल दो से 3 दिन ही खुलता है वह भी समय निर्धारित नहीं है कि डॉक्टर साहब कब आएंगे।
यहां डॉक्टर कभी रात्रि विश्राम नहीं करते और ना ही कोई कर्मचारी रहता है शाम होते ही पूरा अस्पताल वीरान हो जाता है जिससे मरीजों को मजबूरन प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे मरीजों ने जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर डॉक्टर एनपी गुप्ता से मोबाइल पर वार्ता किया तो उन्होंने तत्काल डिप्टी सीएम को अस्पताल पर भेजने का निर्देश दिया जिस पर आक्रोशित मरीज शांत हुए।
वही मरीजों के प्रदर्शन के बाद वार्ड बॉय इम्तियाज खान पहुंचे और अस्पताल को खोला।
ग्राम प्रधान राजू सिंह ने कहा कि अस्पताल में लापरवाही चरम पर है डॉक्टर कभी अस्पताल नहीं आते इस पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।
इस दौरान राम हजूर ,राकेश सिंह ,नेबू लाल, खूब लाल, विमला देवी, जड़ावती देवी ,कमलावती देवी, गायत्री देवी, गुलाब भारती, जय प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…