कसया/कुशीनगर।विकास खंड के गांव मंगलपुर में बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी स्वर्गीय गिरजा शंकर चतुर्वेदी के द्वितीय पुण्यतिथि गिरजा शंकर चतुर्वेदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया गया। कार्यक्रम में समाज के जरूरतमंद लोगों को अंग वस्त्र भेंट किया गया।
ब्लाक प्रमुख कसया डॉक्टर प्रियेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय चतुर्वेदी जीवन पर्यंत समाज के पिछड़े और अभावग्रस्त लोगों की सहायता में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन करते रहे। उनकी सकारात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता सदैव उन्हें समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करती रही। गांव के गरीब बच्चों को पढ़ाने और स्कूलों में भौतिक संसाधन देकर स्कूलों को संवारने का जो काम उनके द्वारा किया वह समाज को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर अश्वत्थामा चतुर्वेदी, उमा शंकर चतुर्वेदी, उपेन्द्र चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, यशवंत सिंह, साहब सिंह, राजेश शर्मा, सतीश चतुर्वेदी, जितेंद्र, लक्की चतुर्वेदी, अप्पू,राधा देवी, दीपक चतुर्वेदी, प्रभु सिंह आदि उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…