कसया/न्यूज अड्डा
कसया/कुशीनगर | राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 21 जनवरी दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर के माध्यम से दिया जाएगा। यह जानकारी महासंघ के जिला संयोजक अविनाश शुक्ला ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। बताया है कि महासंघ लंबे समय से शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए मांग करता रहा है परंतु विभागीय उदासीनता के चलते समस्याएं लंबित पड़ी हुई हैं। 21 जनवरी को 3:15 पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापान में सभी शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, जनपदों में पदोन्नति करने, केंद्र सरकार के समान 17140 का लाभ शिक्षको को अभिलंब देने,विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, सामूहिक बीमा की राशि दस लाख करने,स्कूलों में एक चौकीदार रखने, शिक्षकों को बर्खास्त करने का अधिकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऊपर के अधिकारी को देने,शिक्षकों की गोपनीय आख्या रिपोर्ट जो कि खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा लिखी जाएगी उच्च अधिकारि से लिखने,स्कूलो में मिशनकायाकल्प के नाम पर जो शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है उसको बंद करने, जनपदों के अंदर स्थानान्तरण की प्रक्रिया शुरू करने आदि है।जिला संयोजक ने जनपद कार्यकारिणी और ब्लाको की कार्यकारिणी के साथ शिक्षकों को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…