अनिल तिवारी/कसया
कसया/कुशीनगर | थाना क्षेत्र गोबरही के सिवान में शनिवार को सुबह 7 बजे भठही बाबू निवासी 35 वर्षीय विनोद यादव का शव चकरोड के किनारे सरसों के खेत में शीशम के पेड़ से गमछा से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुँची और डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल में जुटी। परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए त्वरित न्याय की मांग करने लगें।
घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने रामकोला कसया मार्ग के गोबरही चौराहे पर चक्का जाम कर उचित कार्रवाई की मांग करने लगे।
मौके पर पहुचीं पुलिस ने उग्र ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने के बाद के शव को पेड़ से उतारवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उनकी पत्नी के अनुसार सुबह 6 बजे विनोद से निकले हैं। और गांव के बगल पोखरे पर चाय की दुकान पर चाय पिये है। उसके कुछ समय बाद गांव के बगल सरेह में शीशम के पेड़ से शव लटकते हुए ने किसी ने देखा तो जानकारी हुई। उन्होंने ने न्याय की मांग की।
घटना को लेकर मौके पर जुटी भीड़ ने शव को ले जाने से रोका। काफी मान मनौउल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…