Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 8, 2021 | 7:36 PM
361
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । तहसील स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कसया तहसील मे कुल 35मामले आये जिनमे से 5 मामलो का निस्तारण तहसील समाधान दिवस प्रभारी नायब तहसीलदार कसया शैलेन्द्र सिंह द्वारा मौके पर ही कर दिया गया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील मे कुल 35मामले आये जिसमे राजस्व के 25,पुलिस विभाग 2, विकास के 2और अन्य प्रकरण के 6 रहे l नायब तहसीलदार सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा राजस्व विभाग के 5मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया l इस मौके पर विडिओ कसया, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका कुशीनगर प्रेमशंकर गुप्ता,विद्युत् विभाग,कसाडा से थानाध्यक्ष कसया अनिल कुमार उपाध्याय, थानाध्यक्ष पटहेरवा अखिलेश कुमार सिंह, तहसील कर्मचारी अख्तर, मालबाबू, सहित सभी तहसील के राजस्व कर्मी मौजूद रहे l
Topics: कसया