News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: आरक्षण की अंतिम सूची आते ही भाजपा की चुनावी तैयारी हुई तेज

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 27, 2021 | 5:49 PM
750 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: आरक्षण की अंतिम सूची आते ही भाजपा की चुनावी तैयारी हुई तेज
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर | पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की अन्तिम सूची प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी तेज कर दी है और पंचायत चुनाव में जीत की रणनीति बनाने में जुट गई है।इसी सिलसिले में शनिवार को भूमि विकास बैंक उत्तर प्रदेश के सभापति और भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के जिला प्रभारी सन्तराज यादव पार्टी कार्यालय पर अलग अलग फोरमों की कई दौर में बैठक कर पदाधिकारीयों संग गहन मंथन किया।
मण्डल अध्यक्ष,वार्ड संयोजक व प्रभारीयों की बैठक में जिला प्रभारी नें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव रणनीतियों का चुनाव होता है इसलिए हमें संयम, संयोजन और सतर्कता के साथ रणनीति बनाना होगा। हमको बूथ, वार्ड व सेक्टर पर निरन्तर काम करना होगा। बूथ समिति के सदस्यों को अपने अगल बगल के 10 -12 परिवारों से सम्पर्क और संवाद बनाये रखना होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख विकास की कड़ी होता है। गांव के विकास के लिए बीडीसी से लेकर जिला पंचायत चुनाव को भारी बहुमत से जीतने के लिए कार्यकर्त्ता पूरे दमखम के साथ जुट जाये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें कहा कि प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गया है जो भी उम्मीदवार पार्टी से लड़ना चाहता है वह अपने वार्ड संयोजक से सम्पर्क कर अपना आवेदन दे सकता है। करणीय कार्यों की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष नें कहा कि सभी वार्डों में युवा सम्मेलन,महिला सम्मेलन, अनुसूचित सम्मेलन और पिछडा़ सम्मेलन का आयोजन होना है।जिसके लिए सभी मण्डल अध्यक्ष, वार्ड प्रभारी और वार्ड संयोजक आपस में चर्चा कर योजना रचना तैयार कर लें।
संचालन राधेश्याम पाण्डेय और आभार ज्ञापन अवधेश प्रताप सिंह नें किया इस अवसर पर डा० वीना गुप्ता, सत्येन्द्र मिश्र, विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी,लल्लन मिश्र,मोहन चौहान,अवधेश प्रताप सिंह, सन्तोष दत्त राय,राणा प्रताप राव,विवेकानन्द पाण्डेय, मनोज जायसवाल,सीता सिंह, दिवाकर मणि त्रिपाठी, विश्वरंजन कुमार आनन्द, विवेकानन्द शुक्ल,रामगोपाल गुप्ता,बलिराम यादव,अतुल श्रीवास्तव,रामसागर कुशवाहा,बाबूनन्दन सिंह,डा सीमा गुप्ता,चन्द्रप्रभा पाण्डेय,अजय राय,मारकण्डेय दूबे,भीखम प्रसाद,मारकण्डेय शाही सहित मण्डल अध्यक्ष, वार्डों के प्रभारी और वार्ड संयोजक उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- जमीन विवाद में खूनी संघर्ष : बीस वर्षीय युवक की...

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking