Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 21, 2021 | 10:12 AM
743
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर | कोविड 19 में जनपद में बढ़ते कोरोना केस कै देख कर सरकार ने शनिवार व रविवार को लॉक डॉउन क्या हुआ कि खास कर पान मसाला गुटका व किराने के सामानो में खाद्य पदार्थों में अचानक दामों में बेतहाशा वृद्धि किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चले कि लॉक डॉउन शनिवार व रविवार के पूर्व यही पान मसाला कमला पसन्द 165 रु , शुद्ध प्लस 150 व विमल 125 रु में आसानी से छोटे दुकानदार ले लेते थे ,लेकिन सोमवार से इसकी कीमतों में काफी वृद्धि यहां के दुकानदार कर दिए। कमला 200 से 220 रु प्रति पैकेट,शुद्ध प्लस 170 रू व विमल 150 रू में बेहिचक बेच रहे हैं। जहां इन कीमतों में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं तो वही फार्च्यून 170 रू बैलकोल्हु 160 रू प्रति लीटर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। स्थानीय छोटे दुकानदार अपना नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इन दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा शख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज