Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 21, 2021 | 6:40 PM
1591
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | सूबे की पुलिस की आज सुबह-ही सुबह एक अनुकरणीय चेहरा सामने आया है। कुशीनगर में विनोद कुमार सिंह की कोतवाली पड़रौना के कोतवाल जैसे ही कोतवाली में आये फरियादियों की फ़रियाद को सुनना शुरू किया तो इसी बीच एक महिला अपने आप बीती सुनाने के पहले रोने लगीं, कोतवाल भावक हो कर पूछे-माँ आपको दिक्कत क्या है, महिला बोली, बाबू! हम दो दिन से भूखे है,इतना सुनना ही था की कोतवाल अनुज ने तत्काल उस भूखी महिला को भोजन की ब्यवस्था करते हुये साथ बैठ भोजन कराया यह देख कोतवाली परिसर में आये लोग आश्चर्य चिकत हो उठे, कोतवाल अनुज सिंह ने यह एक अनोखा मिसाल पेश करते हुये अपनी मानवीय चेहरा का एक बार फिर पटल पर उजागर कर दिया, जिसकी चर्चाएं चहुँओर होने लगीं है।
स्मरण रहे की कुशीनगर में अपने मुखिया विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में पुलिस आमजनों के बीच मे काफी बदली नजर आ रही है, अब आवश्कता है हम भी अपना नजरिया बदले।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना