News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर :- जमकर गिरें ओलों से फसलो को नुकसान, शुभ समरोहो में पड़ा विघ्न तो सड़को पर हुआ भारी जल ज़माव

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Feb 4, 2022  |  8:49 PM

368 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर :- जमकर गिरें ओलों से फसलो को नुकसान, शुभ समरोहो में पड़ा विघ्न तो सड़को पर हुआ भारी जल ज़माव

कसया (कुशीनगर) :- शुक्रवार की शाम को आकाश में काले काले बादल घिर आये और चारो ओर अंधेरा छा गया। बादलों ने तेज गरज के साथ बरसना शुरू किया और घण्टों बारिस होती रही। बारिस के साथ छोटे बड़े ओले पड़े। कसया नगर व चैराहों पर बाजार करने आये लोगों को घण्टों बारिस के रुकने का इंतजार करना पड़ा। कई लोग ओलों के चलते रास्ते में चोटिल हो गए। जबकि ओलॉ गिरता देख लोग सिर छिपाने के लिए जगह खोजने लगे।वैवाहिक सीजन के कारण नगर मे वाहनों के आवागमन से काफ़ी व्यस्तता रहीऔर इसी बीच भारी वर्षा होने के कारण नगर मे घंटो जामसे जूझते रहे लोग। नगर मे यह जाम गोला चौक से लगायात ओवर ब्रिज और दिवानी कचहरी तक लगा रहा, जिससे निकलने मे लोगो के पसीने छूट गये। दो पहिया वाहन वाले तो गली खुचो से किसी तरह निकलने मे निजात पाये दिखे। लेकिन चार पहिया और बड़े वाहन जाम से निकलने के लिये संघर्ष करतें रहे।जानकारी के लिये बता दे कि नगर मे जल निकासी की समस्या के कारण बारिस का पानी नाले मे जाने के बजाय नाले का ही पानी सड़क पर बहता हैं जिसके कारण बारिस का पानी सड़क के ऊपर बहने व जल जमाव होने के कारण भी जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं। सड़क पर पानी इतना ज्यादा इकठ्ठा हो गया कि लोग भाप नहीं पा रहे थे कि सड़क कहाँ हैं और पटरी कहाँ हैं। वाहनों को सड़क की पटारियों पर उतारने से लोग बचते रहे कि कहीं गाड़ी फस न जाय जिसके के वजह से और जाम लग गया था। नगर के सटे सिचाई विभाग मार्ग पर भी ट्यूबेल कालोनी से लगायात नेशनल हाइबे मार्ग तक जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण सड़क पर भारी जल जमाव हो गया। बारिस और ओलों से गेहूं, सरसों, सब्जियों की फसलों को काफ़ी नुकसान हुआ। बारिस के कारण बढ़ी ठण्ड से लोग ठिठुरे दिखाई दिये।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3 की...

संबंधित खबरें
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र
स्व. मैनावती देवी की चौदहवीं पुण्यतिथि पर बसडीला बुजुर्ग में होगा भव्य आयोजन जरूरतमंदों को वितरित होंगे कंबल व वस्त्र

कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking