Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 24, 2021 | 11:54 AM
766
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विपक्षी पार्टियों ने फूट डालकर बसपा की भाईचारा समाज को कमजोर करने का काम किया।जिससे पार्टी की मिशन को धक्का पहुचा है।हमें अब इनके बहकावे में नहीं आना है।आगामी विधानसभा के चुनाव में शांत होकर पार्टी के पक्ष में जनाधार बढ़ाना है।इसके लिए पुनः भाईचारा समाज का गठन करना जरूरी है।
उक्त बातें मंगलवार को खड्डा विधानसभा के केशवपट्टी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा।श्री राजभर ने आगे कहा कि एक बार जो धोखा खाता है उसकी कोई गलती नहीं होती है लेकिन जो बार-बार धोखा खाता है उसकी गलती होती है।2017 वाला गलती 2022 में हमें नहीं करनी है।इस बात को हम बताने आए है।बसपा दलित,पिछड़ा,शोषित समाज के उत्थान के साथ साथ न्याय के लिये लड़ने वाली पार्टी है।जिसमें सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात किया जाता है।सेक्टर प्रभारी असगर अली,बसपा नेता आनंद दुबे,शाकिर अली,केएन पांडेय,मिट्ठू राजभर,लाल मुनि यादव,त्रिलोकी राजभर आदि ने सम्बोधन कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बसपा समर्थित प्रत्याशी को जीता कर अगामी विधान सभा चुनाव में बसपा के हाथों को मजबूत करने का अपील किया।
इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बसपा संस्थापक काशीराम,महन्त सन्त गाडगे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुरूआत किया।इस दौरान बसपा नेता आनंद दुबे ने भगवान बुध का प्रतिमा व अंग वस्त्र भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।वही स्थानीय नेताओं ने अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान 25 राजभर समाज के लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता प्रदान कराया गया।जनसभा का अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।मंच का संचालन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुभाष गौतम ने किया।
इस दौरान रामधनी,सलामुद्दीन अंसारी,विजय कुशवाहा,अजीमुद्दीन अन्सारी,राजेश यादव,इकबाल अहमद खान,जब्बार अंसारी,परमेश्वर कुशवाहा,शम्भु गौतम,मुन्नीलाल,मदन पाल कुशवाहा,गुड्डू आदि समेत सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया