Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 7, 2021 | 5:25 PM
598
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया विकासखंड के ग्रामपंचायत नौरंगिया के आई टी आई चौराहा स्थित विष्णु लक्ष्मी मंदिर परिसर में लक्ष्मीपूजन के अवसर पर रविवार को दंगल आयोजित हुई।जिसमें क्षेत्रीय पहलवानो सहित विभिन्न प्रान्तों के पहलवानो ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगो को रोमांचित किया।
उक्त परिसर में आयोजित कुश्ती का उद्घाटन मंदिर के पुजारी रामचंद्रदास द्वारा किया गया।कुल 44 जोड़ी कुश्ती हुई जिसमें गुडडू पहलवान नेबुआ रायगंज ने साहब पनियहवा को,तूफानी देवतहा ने मंजीत पक्कीबाग गोरखपुर को,अलीहुसैन देवतहा ने दीपेंद्र पंजाब को आसमान दिखाया वहीँ मोनू पक्कीबाग व रंजीत मेहदावल,महाप्रताप देवतहा व सुनील करैया बसौली,विवेक खजनी व पिंकू बिहार कैलाश बाबा बगहा व दिनेश खोटही की कुश्ती बराबरी पर छूटी।कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे ने कुश्ती को प्राचीन कला की संज्ञा देते हुए इसे स्वास्थ्य के लिए अनुकूल बताया।रेफरी की भूमिका बलवंत यदाव व शोभा यादव ने बखूबी निभाई।इस दौरान कुश्ती के आयोजक ग्रामप्रधान संतोष तिवारी,भाजपा नेता विवेकानंद पाण्डेय,राज तिवारी, विवेकानंद मिश्रा,अनुपम कुमार गोंड, अजय जायसवाल रूदल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया